प्रेस क्लब हरिद्वार में हुआ, हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का शुभारंभ 

karmveer By karmveer
3 Min Read

सत्यमेव जयते, भारतीय संस्कृति का मूलमंत्र, ध्यान रखें पत्रकार: आचार्य  महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि 

फेक पत्रकारिता लोकतंत्र के लिए ख़तरा,अंकुश लगाने की जरूरत: विजयदत्त श्रीधर

अपनी रचनात्मकता के लिए देश भर में प्रसिद्ध प्रेस क्लब हरिद्वार में आज हिंदी पत्रकारिता द्वि-शताब्दी समारोह का शुभारंभ हुआ।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति का मूलमंत्र सत्यमेव जयते है। पत्रकारों को सदैव इस मूल मंत्र को ध्यान रखते हुए कार्य संपादन करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान,भोपाल के संस्थापक विजय दत्त श्रीधर ने हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्षों की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसी भी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह संभवत: पहला कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि पत्रकारिता को लेकर दो प्रकार की धाराएं प्रचलित हैं। आदि संचारक नारद मुनि का संप्रेषण लोकमंगल की भावना से प्रेरित है, जबकि महाभारत युद्ध के दौरान संजय द्वारा धृतराष्ट्र को दी जा रही सूचनाएं उस धारा की प्रतीक हैं जिसमें सूचनाओं को जस का तस रखा जाता है।

यद्यपि पहले फेक न्यूज़ का उदाहरण भी महाभारत के दौरान देखने को मिलता है जब द्रोणाचार्य को युद्ध भूमि से अलग करने के लिए धर्मराज युधिष्ठिर के मुंह से झूठ बुलवाया गया था।

उन्होंने कहा फेक न्यूज लोकतंत्र के लिए भारी खतरा है। कानूनी तरीके से इसे रोकना संभव नहीं है। इसके लिए वरिष्ठ पत्रकारों को भावी पीढ़ी को संस्कारित शिक्षा देनी होगी। 

मुख्य अतिथि के तौर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा समय के साथ पत्रकारिता के स्तर में भारी बदलाव आया है। वर्तमान में पत्रकारों की आजादी पर अंकुश लगा है। एक समय था जब पत्रकारिता ने अंग्रेजो को उखाड़ने का मंत्र दिया था। आज पत्रकारिता पुंजीपतियों और सरकार के हाथ में सिमट कर रह गई है। 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनील दत्त पांडे ने बताया कि हिंदी द्विशताब्दी समारोह में पूरे वर्ष में पांच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संयोजक गुलशन नैयर ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने आजादी से पूर्व एवं इसके बाद नए आयाम स्थापित किए हैं। आज हिंदी पत्रकारिता के 200 वें वर्ष में प्रवेश पर कार्यक्रम का आयोजन गौरव की बात है। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया तथा अन्य लोगों की उपस्थिति पर उनका आभार जताया। 

इस पोस्ट को साझा करें:

WhatsApp
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *